केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सिंहनिवास को दी बिजली उपकेंद्र की सौगात

MP DARPAN
0

सिंहनिवास को मिला विकास का नया आधार

शिवपुरी। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज शुक्रवार को शिवपुरी विधानसभा के सिंहनिवास में ₹1.67 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 33/11 केवी उपकेंद्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की बड़ी संख्या उपस्थित रही।

चार गाँव और 1,500 लोगों को सीधा लाभ

यह नया उपकेंद्र 5 MVA क्षमता का होगा और इसके लिए 0.60 किमी लंबी 33 केवी लाइन एवं 3 किमी लंबी 11 केवी लाइन बिछाई जाएगी। इसके शुरू होने से सिंहनिवास सहित आसपास के चार गाँवों के लगभग 1,500 लोगों को सुचारु और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

यह सिर्फ ढांचा नहीं, विकास की ऊर्जा हैः सिंधिया

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि यह उपकेंद्र केवल तकनीकी परियोजना नहीं, बल्कि विकास की नई राह का प्रतीक है। यह युवाओं को अवसर, किसानों को शक्ति और उद्योगों को स्थिरता प्रदान करेगा। जब रोशनी घर-घर पहुँचेगी, तभी समाज नई दिशा पाएगा।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तेजी से बदल रहा मध्यप्रदेश

सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में आज मध्यप्रदेश निरंतर प्रगति कर रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन सरकार हर नागरिक तक सुविधाएँ पहुँचाने के लिए संकल्पित है। यह उपकेंद्र उसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि यह विकास यात्रा यहीं नहीं रुकेगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और उद्योग के क्षेत्र में भी नई परियोजनाएँ क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदलेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top