शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 31 अगस्त को सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को भावपूर्ण विदाई दी। इस अवसर पर उप निरीक्षक रामनिवास शर्मा, सहायक उप निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार और प्रधान आरक्षक मेवाराम जाटव को उनके सेवाकाल के अनुभव साझा करने का अवसर दिया गया। पुलिस विभाग ने उनके सम्मान में प्रमाणपत्र, शॉल, श्रीफल और ट्राली बेग भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त अधिकारियों को उनके अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, सूबेदार/स्टेनो आशीष पटेरिया और मुख्य लिपिक श्रीमती योगेश्वरी शिवहरे भी उपस्थित रहे।
सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों की भावपूर्ण विदाई, एसपी ने प्रमाण पत्र व ट्राली बेग देकर किया सम्मान
7:22 pm
0
अन्य ऐप में शेयर करें