मानसून कप क्रिकेट टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सक्षम जैन ने किया उद्घाटन

MP DARPAN
0

शिवपुरी।
पोलो ग्राउंड में आज से शुरू हुए मानसून कप क्रिकेट टूर्नामेंट ने खेल प्रेमियों को रोमांच से भर दिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन सुरेंद्र धाकड़ द्वारा किया गया, जिसमें भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सक्षम जैन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर सक्षम जैन ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि युवाओं में खेल भावना और प्रतिस्पर्धात्मक उत्साह को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने आयोजक सुरेंद्र धाकड़ की सराहना की और सभी टीमों को सफल और यादगार प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। उद्घाटन मैच में खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। पोलो ग्राउंड में बड़ी संख्या में उपस्थित खेल प्रेमियों ने तालियों और नारों से खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top