श्री गणेश सांस्कृतिक समिति : गणेशोत्सव में अचल झांकियों की धूम, मुख्य समारोह 6 सितंबर को

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
गणेशोत्सव के अवसर पर जिलेभर में भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम दिखाई दे रहा है। श्री गणेश सांस्कृतिक समिति शिवपुरी के तत्वावधान में इस बार भी अलग-अलग गणेश पंडालों में आकर्षक अचल झांकियों की प्रस्तुति शुरू हो चुकी है।

प्रचार सचिव बृज दुबे, वरुण भार्गव व मीडिया प्रभारी राजू यादव ग्वाल ने बताया कि समिति का मुख्य समारोह 6 सितंबर को न्यू ब्लॉक स्थित हंस बिल्डिंग के सामने भव्य मंच पर आयोजित होगा। इसमें विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और प्रतिभागियों को मंच पर सम्मानित किया जाएगा। समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला, उपाध्यक्ष वीरेंद्र जैन पत्तेवाले, तरुण अग्रवाल, गोपाल गौड़, श्याम सुंदर राठौर, महासचिव महेंद्र रावत, सचिव सौरभ सांखला सहित पूरी टीम आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई है। लगातार हो रही बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं में गणपति भक्ति का उत्साह चरम पर है। अचल झांकी प्रतियोगिता की शुरुआत गजकर्णक समिति द्वारा धरती पर मां गंगा के अवतरण दृश्य से हुई, वहीं अन्य पंडालों में राधाष्टमी पर राधा-कृष्ण झांकी ने लोगों को आकर्षित किया। समिति ने सभी झांकी निर्माताओं से 4 सितंबर तक प्रतियोगिता में शामिल होने का आग्रह किया है। अध्यक्ष श्री सांखला ने बताया कि प्रशासन द्वारा स्थान परिवर्तन के बाद इस बार मंचीय प्रतियोगिताएं सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहा, हंस बिल्डिंग के पास होंगी। सभी गणेश विमान माधव चौक, थीम रोड, लक्ष्मी निवास से होते हुए हंस बिल्डिंग पहुँचेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top