पोहरी में तलवार का आतंक: गाय के बछड़े से शुरू हुआ विवाद, दो भाई लहूलुहान, आरोपियों का जुलूस निकालने पर थमा बवाल

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
पोहरी बस स्टैंड गुरुवार दोपहर रणभूमि बन गया। मामूली से विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि बात सीधे तलवारबाज़ी तक पहुंच गई। पड़ोसी दुकानदारों के झगड़े में मैकेनिक हरिओम धाकड़ और उसका भाई पवन धाकड़ खून से लथपथ हो गए।

दरअसल, विवाद की जड़ बना एक गाय का बछड़ा। बछड़ा पहले हरिओम की दुकान पर और फिर जावेद खान की दुकान पर जा बैठा। इसी बात पर तिलमिलाए जावेद और छम्मो खान ने हरिओम व पवन पर हमला कर दिया। मारपीट के बीच तलवारें चमकीं और वार सीधे शरीर पर पड़े हरिओम का पैर चीर गया, पवन की पीठ पर गहरी चोट लगी। घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैली और देखते ही देखते बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पोहरी जाम कर दिया। उनकी एक ही मांग थी – आरोपियों का जुलूस निकाला जाए। लगभग तीन घंटे तक कस्बे की सांसें थमी रहीं। स्थिति बिगड़ते देख एडिशनल एसपी संजीव मुले मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ को शांत करने के लिए आरोपियों का सरेआम जुलूस निकाला। इसके बाद ही हालात काबू में आए। पुलिस ने दोनों हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल घायल भाइयों का अस्पताल में इलाज जारी है और कस्बे में लोग अभी भी दहशत और हैरानी में हैं कि एक बछड़ा विवाद कैसे तलवारों की जंग में बदल गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top