ईमानदारी और संतुलन से ही बनता है उज्ज्वल भविष्य: केंद्रीय मंत्री सिंधिया
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के होनहार युवाओं ने अपनी मेहनत और लगन से UPSC, PSC, चिकित्सा व अन्य प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता पाकर न केवल परिवार बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। इन्हीं मेधावी युवाओं से आज केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने शिवपुरी के टूरिस्ट विलेज में आत्मीय संवाद कर उनके भविष्य को संवारने हेतु प्रेरक संदेश दिए। आप केवल अपने परिवार का गौरव नहीं, बल्कि प्रदेश और राष्ट्र की नई ऊर्जा हैं, सिंधिया ने इन शब्दों से युवाओं के जज्बे और समर्पण को सलाम किया।
युवाओं की मेहनत का मिला सम्मान
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी के ये युवा आने वाली पीढ़ी के लिए आदर्श हैं। उनकी मेहनत और संघर्ष ने पूरे समाज में सकारात्मक संदेश दिया है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि सफलता केवल पद और परीक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि एक संतुलित और ईमानदार जीवन जीना ही असली उपलब्धि है।
जीवन में संतुलन का मूलमंत्र
संवाद के दौरान उन्होंने युवाओं को जीवन के तीन महत्वपूर्ण स्तंभ बताए।
स्वास्थ्य – स्वस्थ तन ही मजबूत राष्ट्र का आधार है।
समय प्रबंधन – सफलता के रास्ते में सबसे बड़ी कुंजी है।
परिवार से जुड़ाव – जड़ों से जुड़े रहना ही स्थायी विकास की पहचान है।
ईमानदारी को बनाया मार्गदर्शक सिद्धांत
केंद्रीय मंत्री ने युवाओं को संदेश दिया कि आपको आने वाली पीढ़ियों के लिए केवल उपलब्धियाँ ही नहीं, बल्कि ईमानदारी की मिसाल भी छोड़नी है। जिस भी पद पर रहें, अपने चरित्र और नीयत से समाज को नई दिशा दें।
युवाओं के लिए प्रेरक आह्वान
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि व्यक्तिगत सफलता तभी सार्थक है जब उससे समाज को लाभ पहुँचे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी प्रतिभा और ज्ञान को राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान के रूप में बदलें।
उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ
सिंधिया ने सभी मेधावियों को आशीर्वाद देते हुए विश्वास जताया कि शिवपुरी का हर युवा अपनी मेहनत और प्रतिभा से भारत के उज्ज्वल भविष्य का निर्माता बनेगा।


