शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीन मुले तथा एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में बैराड़ पुलिस ने लंबे समय से एन.आई. एक्ट में फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।
बैराड़ टीआई रविशंकर कौशल के अनुसार, आज मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए माननीय जेएमएफसी न्यायालय पोहरी के प्रकरण क्रमांक 21/21, धारा 138 एन.आई. एक्ट में लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी आरोपी छन्नूराम पुत्र मिड्डूराम शाक्य, निवासी फुलीपुरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक रविशंकर कौशल, प्रआर इकबाल अहमद, आर रविंद्र धाकड़ तथा आर ज्ञान सिंह रावत की अहम भूमिका रही।


