करदाताओं को मिलेगा पेनल्टी से छुटकारा: सीएमओ भार्गव
शिवपुरी। शासन के निर्देशानुसार शनिवार, 13 सितंबर 2025 को नगर परिषद कोलारस कार्यालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी रमेश कुमार भार्गव ने बताया कि इस विशेष आयोजन में संपत्ति कर, जलकर एवं दुकान किराया से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इस दिन करदाताओं को बड़ी राहत देते हुए बकाया राशि पर लगने वाले अधिभार एवं पेनल्टी को पूरी तरह माफ किया जाएगा। उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी करदाता इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने बकाया कर की राशि जमा करें और शासन द्वारा दी जा रही छूट का फायदा उठाएं। खास बात यह है कि यह मौका केवल 13 सितंबर (शनिवार) को ही उपलब्ध होगा, इसलिए नगर के करदाता समय पर उपस्थित होकर अपने बकाया का निपटारा अवश्य करें।


