शिवपुरी। शिवपुरी जिले में शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज गुरुवार को आयोजित स्कूटी वितरण कार्यक्रम में 132 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूटी का उपहार मिला। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 शिवपुरी में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, हरवीर रघुवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, शिक्षक-शिक्षिकाएँ, विद्यार्थी और उनके अभिभावक मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों ने 11 छात्र-छात्राओं को स्कूटी की चाबी सौंपकर सम्मानित किया। इसके साथ ही जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से कुल 132 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित की गई। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी छात्रों और अभिभावकों ने देखा-सुना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर 20 लाख से अधिक बालिकाओं के लिए सेनिटेशन एवं हाइजीन योजना अंतर्गत 61 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का अंतरण भी किया।
शिवपुरी जिले के 132 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला स्कूटी का तोहफ़ा
10:36 pm
0
अन्य ऐप में शेयर करें


