शिवपुरी। भौंती थाना क्षेत्र के छोटे से तिंधारी गांव में सोमवार को एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। गांव के बाहर स्थित कुएं से 14 वर्षीय किशोरी शिवानी लोधी का शव बरामद हुआ। चौंकाने वाली बात यह रही कि शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे और शरीर पर चोट के गहरे निशान साफ झलक रहे थे।
शिवानी बीते दो दिनों से लापता थी। परिजनों ने पहले ही पुलिस को अपहरण की आशंका जताई थी। लेकिन जब उसकी लाश कुएं से मिली तो पूरे गांव का गुस्सा फूट पड़ा। परिजन शव को थाने लेकर पहुंच गए और सिरसौना गांव के दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए चक्काजाम कर दिया। करीब चार घंटे तक सड़कें ठप रहीं और हालात तनावपूर्ण बने रहे। आखिरकार पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने बताया कि मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हर कोण से जांच होगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिवानी की दर्दनाक मौत ने गांव में सन्नाटा और मातम फैला दिया है। परिजन का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते कदम उठाए होते तो आज उनकी बेटी जिंदा होती। अब गांव के लोग न्याय की गुहार लगा रहे हैं और सवाल कर रहे हैं कि आखिर मासूम बेटियां कब तक असुरक्षित रहेंगी।



