ग्वालियर में चमकी शिवपुरी स्केट अकादमी, 42 पदकों की बरसात

MP DARPAN
0

18 स्वर्ण, 12 रजत और 12 कांस्य से किया दबदबा कायम, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों का चयन

शिवपुरी। ग्वालियर में आयोजित डिवीजन स्तरीय एसजीएफआई स्केटिंग चैम्पियनशिप में शिवपुरी स्केट अकादमी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया। खिलाडिय़ों ने कुल 42 पदक (18 स्वर्ण, 12 रजत और 12 कांस्य) जीतकर प्रतियोगिता में अपनी श्रेष्ठता साबित की। अकादमी के शीर्ष स्केटर मनीष कुशवाह ने शानदार लय और गति का प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण पदक अपने नाम किए। उनका यह प्रदर्शन पूरे शिवपुरी के लिए गर्व का क्षण बना। इस चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले लगभग सभी स्केटर्स का चयन अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो चुका है। यह उपलब्धि शिवपुरी खेल जगत के लिए एक नया मील का पत्थर है।

अकादमी के कोच सुखवीर कुशवाह ने कहा कि हमारे खिलाडिय़ों ने अथक मेहनत और लगन से यह शानदार सफलता अर्जित की है। विशेष रूप से मनीष कुशवाह का प्रदर्शन प्रेरणादायक रहा। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे स्केटर्स राज्य ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर भी शिवपुरी का नाम ऊँचा करेंगे। इस अद्भुत उपलब्धि के साथ शिवपुरी स्केट अकादमी ने एक बार फिर खुद को जिले की शीर्ष स्केटिंग अकादमी के रूप में साबित किया है। यह जीत न सिर्फ खिलाडिय़ों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि जिले के युवाओं के लिए स्केटिंग खेल में करियर बनाने की प्रेरणा भी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top