शिवपुरी। जनपद पंचायत खनियाधाना में भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशन में चल रहे आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आज एक दिवसीय विलेज प्रोसेस लैब का आयोजन हुआ। इस प्रशिक्षण में महिला एवं बाल विकास, जनजाति कार्य, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन विभाग सहित ग्राम स्तर के जनप्रतिनिधि और अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस अभियान का उद्देश्य है कि जनजातीय बहुल ग्रामों में विकास कार्यों की योजना ग्राम स्तर पर स्वयं ग्रामीणों की सहभागिता से तैयार हो, ताकि योजनाएं जमीनी जरूरतों से जुड़कर सार्थक परिणाम दें। अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व) पिछोर ममता शाक्य ने ग्राम पंचायत भितरगवां एवं कमालपुर का निरीक्षण किया। उनके साथ पंचायत निरीक्षक दिनेश कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे। एसडीएम शाक्य ने प्रशिक्षण की प्रक्रियाओं को बारीकी से देखा और अधिकारियों-कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अगले दो दिनों में सभी जनजातीय पंचायतों में प्रशिक्षण पूर्ण किया जाए। ग्राम स्तर पर बनाई गई कार्ययोजनाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए। कार्यक्रम में यह संदेश साफ झलका कि योजनाएं अब केवल दफ्तरों में नहीं बनेंगी, बल्कि गांव की चौपाल पर ग्रामीणों की राय से तय होंगी। इस तरह पंचायत स्तर पर विकास की एक मजबूत और पारदर्शी रूपरेखा बनेगी।


