शिवपुरी। जब बिसात पर चालें मायने रखती हैं, तो युवा प्रतिभा चमक कर शहर का नाम रोशन कर देती है। शिवपुरी के 13 वर्षीय आकर्षित शर्मा ने ऐसा ही कर दिखाया। दतिया में आयोजित तीन दिवसीय शासकीय शतरंज सीरीज में उन्होंने अपने निपुण खेल और रणनीतिक दिमाग से सिल्वर मैडल जीतकर संभागीय स्तर पर शिवपुरी का नाम चमका दिया।
प्रतियोगिता में संभाग के अनुभवी और तेजतर्रार खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन आकर्षित शर्मा की शांत और केंद्रित चालों ने सभी को प्रभावित किया। इस जीत के साथ ही उन्होंने राज्य स्तरीय शतरंज मैच सीरीज सीहोर, भोपाल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। याद रहे, पिछले वर्ष भी आकर्षित शर्मा ने राज्य स्तर की शतरंज सीरीज में तीन राउंड जीतकर प्रशस्ति पत्र हासिल किया था। इस बार उनका अनुभव और आत्मविश्वास उन्हें और मजबूत प्रतियोगी बनाता है। उनके माता-पिता और पूरे शिवपुरी जिले की निगाहें अब इस युवा चैंपियन पर टिकी हैं। सभी की कामना है कि आकर्षित शर्मा राज्य स्तर पर भी अपनी चमक दिखाएं और जिले का नाम गर्व के साथ बुलंद करें।