भोपाल। प्रदेश के पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में कार्यरत तकनीकी अतिथि व्याख्याताओं ने रविवार को राजधानी भोपाल के शाहजहानी पार्क में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। व्याख्याताओं की मुख्य मांग है कि उन्हें उच्च शिक्षा विभाग की तर्ज पर 12 माह का फिक्स वेतनमान 57,700 रुपए, 65 वर्ष तक कार्य का स्थायित्व, मातृत्व अवकाश और फॉलेन आउट अतिथि व्याख्याताओं को सुरक्षित भविष्य प्रदान किया जाए।
संघ के अध्यक्ष ऋषभ पस्टारिया ने कहा कि तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा पहले ही विभागीय अधिकारियों को नॉटशीट लिखी जा चुकी है, लेकिन अब तक आदेश जारी नहीं हुए हैं। महासचिव देवीदीन अहिरवार ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में प्रदेश के 5 इंजीनियरिंग और 69 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में कलमबंद हड़ताल, आमरण अनशन और परीक्षा-मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। कार्यकारी अध्यक्ष रविकांत खटीक ने कहा कि यह फिलहाल सांकेतिक आंदोलन है, लेकिन सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई तो इसे बड़े आंदोलन का रूप दिया जाएगा। अतिथि व्याख्याताओं ने मांग की कि सभी का विवरण DTE पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाए और 400-1000 रुपए प्रति लेक्चर पर कार्यरत व्याख्याताओं को भी पूर्व आदेश का लाभ मिले।


