शिवपुरी। कोटा-झाँसी रोड पर श्योपुरा के पास आज शाम लगभग 7 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। हाईवे पर अचानक गाय बैठने के कारण मोटरसाइकिल सवार संतुलन खो बैठा और घायल हो गया।
घायल को करैरा रेंजर लक्ष्मण मीणा एवं वन विभाग की टीम ने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से करैरा अस्पताल पहुंचाया। समय पर की गई यह त्वरित कार्रवाई घायल की जान बचाने में कारगर साबित हुई। स्थानीय लोग बताते हैं कि हाईवे पर मवेशियों की अनियंत्रित आवाजाही अब नियमित चिंता का विषय बन चुकी है और प्रशासन को इस ओर तुरंत कदम उठाने की आवश्यकता है।


