शिवपुरी। खनियाधाना थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में शनिवार दोपहर मासूमियत और दोस्ती का ऐसा किस्सा सामने आया जिसने पूरे गांव को झकझोर दिया। कुएं में नहाने उतरीं 12 वर्षीय प्रतिज्ञा लोधी और 9 वर्षीय हेमलता उर्फ सोनिका लोधी डूबकर मौत के आगोश में समा गईं।
सुबह स्कूल जाने निकली दोनों सहेलियां रास्ते में कुएं पर रुक गईं। प्रतिज्ञा नहाने उतरी तो हेमलता भी साथ चली गई। गहराई में फंसकर हेमलता डूबने लगी तो प्रतिज्ञा ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन दोस्ती निभाते-निभाते खुद भी पानी में समा गई। गांव वालों ने शोर सुनकर दौड़ लगाई। प्रतिज्ञा को तुरंत बाहर निकाला गया, मगर तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। हेमलता का शव गोताखोरों की मदद से डेढ़ घंटे बाद निकाला जा सका। घटना से पूरा गांव गमगीन है। हर आंख नम है, हर दिल सवाल कर रहा है कि इतनी मासूम उम्र में दोस्ती की डोर इतनी गहरी कैसे हो सकती है कि अपनी जान तक कुर्बान कर दी जाए।


