शिवपुरी। वन भूमि को बचाने के लिए करैरा वन विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। रेंजर लक्ष्मण मीणा के नेतृत्व में वन अमले की टीम ने ग्राम सिंहदौआ (बीट वीरपुर टोरिया) में हो रहे अवैध मकान निर्माण को जमींदोज कर मौके पर ही रोक दिया और कब्जे की कोशिश को विफल कर दिया।
करैरा रेंजर लक्ष्मण मीणा ने ग्रामीणों और खासकर आदिवासी परिवारों से अपील की कि वे वन माफियाओं के झांसे में न आएं। वन माफिया पहले भोले-भाले परिवारों को बहकाकर वन भूमि पर बसाते हैं और बाद में उन्हें बेदखल कर जमीन पर खुद कब्जा कर लेते हैं। रेंजर मीणा ने साफ कहा कि अपने सपनों का घर बनाने के लिए वन भूमि पर अवैध कब्जा न करें, बल्कि अपनी मेहनत की कमाई का सदुपयोग वैध जगह पर करें। इस अवसर पर रेंजर के साथ वन अमला भी मौजूद रहा।


