शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी आनंद राय के मार्गदर्शन में बैराड़ थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर करारी चोट की है। पुलिस ने 2 किलो 32 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक रविशंकर कौशल को आज मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना सर्किट हाउस बैराड में एक युवक अवैध गांजा बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी हंसराज पुत्र दिनेश सोनी उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 02 बरोद रोड, बैराड़ को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 2 किलो 32 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए आंकी गई। मामले में थाना बैराड पुलिस ने अपराध क्रमांक 345/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में निरीक्षक रविशंकर कौशल, सउनि तेजसिंह गौड़, आरक्षक ज्ञान सिंह रावत, राजेंद्र प्रसाद, अतर सिंह रावत, मांगीलाल गुर्जर, हरीशंकर, लाल सिंह एवं चालक आरक्षक मनीष परिहार की विशेष भूमिका रही।


