कोलारस पुलिस ने किया सोयाबीन चोरी का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार, 16 बोरियां बरामद

MP DARPAN
0

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोलारस पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कोलारस पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई सोयाबीन की बोरियां बरामद कर न्यायालय में पेश किया।

कोलारस टीआई रवि चौहान के अनुसार, फरियादी उमाचरण धाकड़ उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम खरई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13-14 जुलाई 2025 की रात अज्ञात चोर उसके गोदाम की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और करीब 37 बोरियां (50-50 किलो) सोयाबीन, कीमत 74 हजार रुपये चोरी कर ले गए। इस पर अपराध क्रमांक 356/2025 धारा 331(4), 305 (A) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने हाईवे किनारे बंद पड़े ढाबे पर दबिश दी और आरोपी शाहिद खान उम्र 23 वर्ष एवं मन्नू उर्फ चपटा नामदेव उम्र 25 वर्ष, दोनों निवासी कोलारस को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी स्वीकार की और उनके बताए स्थान से 16 बोरियां (लगभग 800 किलो) सोयाबीन जब्त की गईं। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक रवि चौहान, सउनि अमृतलाल भिलाला, प्रआर-15 रघुवीर सिंह, प्रआर नरेश यादव, आर पुष्पेंद्र रावत ने इस कार्रवाई में मुख्य भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top