स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, पीएम मोदी के जन्मदिन पर विशाल स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर का आयोजन

MP DARPAN
0

शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शिवपुरी में सेवा और समर्पण का अनूठा उदाहरण देखने को मिला। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मानस भवन में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर विशाल स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें आमजन, भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम का संयोजन जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा तथा सहसंयोजक मुकेश चौहान ने किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव ने स्वयं रक्तदान कर अभियान की शुरुआत की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सेवा और समर्पण को समर्पित है। स्वस्थ समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव है। उन्होंने प्रधानमंत्री का लाइव संदेश भी सुना और उसे अत्यंत प्रेरणादायक बताया। इससे पहले शहर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें काली माता मंदिर, दो बत्ती चौराहा और फतेहपुर पार्क जैसे प्रमुख सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना है। इस अभियान में महिलाओं के लिए एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी। यह अभियान पूरे जिले में 2 अक्टूबर तक चलेगा और अनेक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक, पूर्व राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा, महामंत्री सोनू बिरथरे, सांसद प्रतिनिधि हरवीर रघुवंशी, राकेश गुप्ता, हरिओम राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाहा, मंत्री मुकेश चौहान, किसान मोर्चा अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, गोपाल दद्दा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा शिवहरे, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष संजय कुशवाहा, केपी परमार, नगर मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, कृष्णा कुशवाह, विपुल जैमनी, कपिल भार्गव, युवा मोर्चा अध्यक्ष नवनीत सेन, अमित भार्गव, विकास दंडोतिया, शुभा शर्मा, जितेंद्र राठौर, रमन अग्रवाल, आकाश राठौर, प्रशांत राठौर, कार्यालय मंत्री राजीव जैन सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top