शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे देशभर में जनसेवा और समर्पण के भाव से मनाया। शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा में भाजपा जिला मंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में भी विभिन्न सेवा कार्यों के साथ यह दिन विशेष रूप से मनाया गया।
श्री अग्रवाल ने मातृभूमि को नमन करते हुए विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं, इन्हें लगाना और संरक्षित करना आने वाली पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ा उपहार है।
बच्चों को साइकिल और पुरस्कार वितरण
इसके बाद उमरी खुर्द के मिडिल स्कूल में बच्चों को साइकिल वितरित की गई। मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रांगण गगनभेदी तालियों से गूंज उठा जब बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ मंच पर आकर पुरस्कार ग्रहण किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बच्चों के बीच केक काटकर मनाया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में उल्लास और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। बच्चों ने भी प्रधानमंत्री की लंबी उम्र और निरंतर राष्ट्र सेवा के लिए प्रार्थना की। सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा जिला मंत्री मनीष अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह यशस्वी नेता हैं, जिन्होंने भारत की साख को विश्व पटल पर नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। आज भारत हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है और देशवासियों के आत्मविश्वास को नई दिशा मिल रही है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बिहारी गुप्ता, महामंत्री पुष्पेंद्र परिहार, सरपंच पवन पांडे, सीएसी अनिल पुरोहित, रवि शर्मा, दिलीप मिश्रा, आकाश लोधी, प्रिंसिपल वृंदावन लोधी, शिक्षक गोविंद कलावत, समस्त स्टाफ, ग्रामीणजन एवं स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और भारत की निरंतर प्रगति की कामना की।



