केंद्रीय मंत्री सिंधिया का जनप्रतिनिधियों को संदेश: आप ही हैं अपने क्षेत्र के ज्योतिरादित्य

MP DARPAN
0

जनप्रतिनिधियों से वर्चुअल संवाद में बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया- आपदा हो या विकास, जनता सबसे पहले


शिवपुरी।
केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज वर्चुअल माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र गुना, अशोकनगर और शिवपुरी के सांसद प्रतिनिधियों व जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने न केवल विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, बल्कि हाल ही में आई अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास व राहत कार्यों की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की।

जन-जन की सेवा ही धर्म

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि मेरा संसदीय क्षेत्र मेरा परिवार है। हर प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में मेरे ही रूप में जनता की सेवा करे। आप ही अपने क्षेत्र के ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। उन्होंने स्मरण कराया कि आपदा के समय उन्होंने स्वयं केंद्र और राज्य सरकार के बीच सेतु का कार्य कर हरसंभव मदद सुनिश्चित की।

अंत्योदय का संकल्प

सिंधिया ने प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। जनकल्याणकारी योजनाएँ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, यही हमारा ध्येय है।

किसानों और आमजन के लिए हमेशा उपलब्ध

सिंधिया ने कहा कि चाहे किसानों को खाद की समस्या हो या आमजन को किसी अन्य मदद की आवश्यकता मेरा कर्तव्य है कि मैं हर समय आपके लिए तत्पर और उपलब्ध रहूँ। उन्होंने सांसद प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर जनता से सीधा संवाद बनाए रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top