निर्धारित किराए से अधिक न लें बस व ऑटो चालक: आरटीओ रंजना सिंह

MP DARPAN
0

शिवपुरी बस स्टैंड पर शुरू हुआ टिकट काउंटर, किराया सूची जारी


शिवपुरी।
नए बस स्टैंड परिसर में बसों और ऑटो रिक्शा से यात्रियों से निर्धारित किराया ही वसूला जाए। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह कुशवाहा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई चालक निर्धारित किराए से अधिक राशि मांगेगा या यात्रियों को अनावश्यक रूप से परेशान करेगा, तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। बीते दिवस जिला परिवहन अधिकारी, एसडीएम, नगर पालिका अधिकारी और यातायात प्रभारी की मौजूदगी में बस स्टैंड परिसर में टिकट काउंटर शुरू किए गए। इस दौरान किराया सूची भी चस्पा की गई, जिससे यात्रियों को किराए की पारदर्शिता मिल सके। बसों को केवल निर्धारित बस स्टैंड परिसर और गुना-मुरैना बायपास पर ही रुकने की अनुमति दी जाएगी। अन्य स्थानों पर बसें रोकने पर चालानी कार्रवाई होगी। साथ ही शहरी क्षेत्र में 42 किमी/घंटा से अधिक की गति से बस संचालन करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही होगी।

ऑटो और बसों के लिए तय भाड़ा

डीजल ऑटो- पहले 2 किमी के लिए 35 रूपए, उसके बाद 12.50 रूपए प्रति किमी, पेट्रोल/सीएनजी/एलपीजी/बैटरी ऑटो- पहले 2 किमी के लिए 40 रूपए, उसके बाद 13.75 रूपए प्रति किमी

जनवरी से अगस्त 2025 तक की कार्रवाई

यातायात नियमों के उल्लंघन पर जनवरी 2025 से अब तक कुल 11,235 चालान बनाए गए और लगभग 53.25 लाख रूपए का जुर्माना वसूला गया है। आरटीओ रंजना सिंह कुशवाहा ने यात्रियों से अपील की है कि वे किराया सूची के अनुसार ही भुगतान करें और किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर तुरंत परिवहन विभाग को सूचित करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top