दतिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होते ही दतिया पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वीडियो में कुछ प्राइवेट लोग एक महिला के साथ आपत्तिजनक परिधान में डांस करते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में कार्यवाहक सउनि संजीव गौड़ एवं आरक्षक 668 राहुल बौद्ध, थाना सिविल लाइन की प्रथम दृष्टया उपस्थिति पाई गई।
पुलिस अधीक्षक दतिया सूरज कुमार वर्मा ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन दतिया में संबद्ध कर दिया। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि उक्त कृत्य आचरण नियमों के विपरीत है और इससे विभाग की छवि धूमिल होती है। निलंबन अवधि के दौरान दोनों को केवल जीवन निर्वाह भत्ता ही देय होगा। इस कार्रवाई से यह संदेश साफ हो गया है कि अनुशासनहीनता और पुलिस विभाग की साख को धूमिल करने वाले किसी भी कृत्य को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


