बैराड़ पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में बैराड़ पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 60 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बैराड़ थाना प्रभारी रविशंकर कौशल के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर गल्ला मंडी के पीछे टपरा मोहल्ला कचरा डंपिंग स्थल के पास दबिश देकर आरोपी राजू पुत्र चन्दन सिंह बेड़िया उम्र 35 वर्ष निवासी टोरियापुरा हाल गायत्री कॉलोनी बैराड़ को पकड़ा गया। उसके कब्जे से दो प्लास्टिक की केनों में रखी हाथ भट्टी की बनी 60 लीटर कच्ची शराब, जिसकी कीमत लगभग 6 हजार रुपये आंकी गई है, बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक रविशंकर कौशल, सउनि हरिओम पाण्डे, प्रआर सुरेन्द्र भगत, आर ज्ञानसिंह रावत, राजेन्द्र प्रसाद, अखिलेश धाकड़ व मआर वैशाली श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top