शिवपुरी। सोमवार को प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का शिवपुरी दौरा जनता और प्रशासन दोनों के लिए यादगार रहा। मंत्री जी ने सुबह से शाम तक वार्ड-7, वार्ड-12, विद्यालय और विद्युत उपकेंद्र तक लगातार निरीक्षण किया और हर जगह लापरवाही पर सख्त निर्देश दिए। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, विधायक देवेंद्र जैन, नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, एसडीएम आनन्द सिंह राजावत मौजूद रहे।
मंत्री ने लोगों से कहा कि यहां किसी चुनाव का प्रचार नहीं, केवल समस्याओं का समाधान ही हमारा उद्देश्य है। जनता तक सीधा पहुंचकर उनकी दिक्कतें जानना और हल करना हमारी प्राथमिकता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर मंत्री जी रोज आएं, तो सफाई भी रोज होगी। लोगों ने उनकी तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि जल्द ही वार्ड-12 की समस्याओं का समाधान होगा।
वार्ड-7 श्रीराम कॉलोनी में निरीक्षण
मंत्री ने जल, बिजली, सीवर और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जनता से सीधे संवाद करते हुए साफ कहा कि जनता की समस्याओं में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
विद्यालय निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर
मनियर प्राथमिक शाला पहुंचकर बच्चों से बात की और पढ़ाई की स्थिति देखी। अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सरकार की पहली जिम्मेदारी है।
विद्युत उपकेंद्र का दौरा
फतेहपुर के 33/11 केवी उपकेंद्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था देखी और अधिकारियों को निर्बाध बिजली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
शहर में गंदे पानी पर फटकार
शहर के कई वार्डों से गंदा पानी सप्लाई की शिकायतें मिलने पर मंत्री भड़क गए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता को जहर नहीं, पानी चाहिए। यदि 48 घंटे में सप्लाई दुरुस्त नहीं हुई तो जिम्मेदारों की कुर्सी हिल जाएगी।
वार्ड-12 में एक्शन मोड
सांवरिया दाल टिक्कड़ होटल वाली गली से मुक्ति धाम बस स्टैंड तक नई सड़क डालने के आदेश दिए। नालियों की सफाई और जलजमाव रोकने की स्थायी व्यवस्था बनाने पर जोर दिया। शिकायत पर राशन दुकान पर कार्रवाई के लिए कहा।
जनता और संगठन से संवाद
सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कहा कि संगठन और जनता के सहयोग से ही विकास की नई राह खुलेगी। नागरिकों का कहना है कि मंत्री जी की फटकार और तत्परता से शिवपुरी की व्यवस्थाओं में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
नीलगर चौराहे व पुरानी शिवपुरी का निरीक्षण: प्रभारी मंत्री ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, नागरिकों को दिलाया भरोसा
आज प्रभारी मंत्री ने नीलगर चौराहा व पुरानी शिवपुरी क्षेत्र का भ्रमण किया और देवतुल्य नागरिकों से आत्मीय संवाद स्थापित किया। इस दौरान जल निकासी, विद्युत व सीवर व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक तक सुचारु व गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ पहुँचें। उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक को बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, इसके लिए जिम्मेदार विभाग पूरी मुस्तैदी से कार्य करेंगे।
प्रभार मंत्री पहुँचे मनियर की आदिवासी बस्तियों में आत्मीय संवाद कर सुनी समस्याएँ, दिया समाधान का भरोसा
प्रभार जिला शिवपुरी के मनियर क्षेत्र की आदिवासी बस्तियों में आज प्रभारी मंत्री पहुँचे और देवतुल्य भाई-बहनों के बीच आत्मीय संवाद स्थापित किया। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएँ ध्यानपूर्वक सुनीं और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि विकास, बुनियादी सुविधाएँ और सम्मानजनक जीवन के अवसर समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुँचें। उन्होंने स्पष्ट किया कि आदिवासी अंचल के उत्थान और खुशहाली के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।