शिवपुरी। रविवार को ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर शिवपुरी में मुस्लिम समाज द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया। सुबह 11:30 बजे हुसैन टेकरी से शुरू हुआ यह जुलूस हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालुओं के जोश और ईमान से सराबोर रहा।
जुलूस हुसैन टेकरी से प्रारंभ होकर फिजिकल क्षेत्र, माधव चौक, थीम रोड, मीट मार्केट, सईसपुरा, घोसीपुरा, कमलागंज, न्यू ब्लॉक, हम्माल मोहल्ला और कोर्ट रोड से होते हुए दोबारा माधव चौक पहुंचा। इसके बाद गुरुद्वारा चौराहा और पुरानी शिवपुरी से गुजरते हुए शाम को पुनः हुसैन टेकरी पर सम्पन्न हुआ। जुलूस में बाइक, ट्रैक्टर और कारों का विशाल काफिला शामिल था। युवा हाथों में हरे झंडे लहराते हुए डीजे की धुनों पर नाचते-गाते आगे बढ़ते रहे। हर गली और चौक से भाईचारे और इंसानियत का संदेश प्रसारित होता रहा। शहर के काजी बलिउद्दीन काजी और सदर शाकिर खान ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने मिलकर जुलूस को सफल बनाया। इस मौके पर मुस्लिम समाज ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी का पर्व हमें मोहम्मद साहब की शिक्षाओं पर चलने, इंसानियत और भाईचारे को अपनाने का संदेश देता है।