शिवपुरी। बदरवास थाना पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए आत्महत्या के लिए प्रताडि़त करने वाले आरोपियों को मात्र 14 घंटे में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। मामला मर्ग क्र. 51/25 से जुड़ा था, जिसकी जांच एसडीओपी कोलारस द्वारा की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी कांजी भील उम्र 50 वर्ष, उसका पुत्र दुर्गेश भील 25 वर्ष तथा दो महिला आरोपी मिलकर पीडि़त को प्रताडि़त करते थे, जिसके चलते उसके विरुद्ध अपराध क्र. 308/25 धारा 108, 85 बीएनएस दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास निरीक्षक रोहित दुबे ने विशेष टीम गठित की। टीम ने 16 नवंबर की सुबह गदेरा रामपुरी में दबिश देकर चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए सभी आरोपी कांजी भील, दुर्गेश भील और दो महिला आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट जारी होने पर उन्हें जेल दाखिल किया गया। इस कार्रवाई में एसडीओपी कोलारस के निर्देशन में सउनि राकेश शिवहरे, सउनि सत्येंद्र सिंह जादौन, सउनि गोपाल बाबू, सउनि किरण सोनी, सउनि रघुवीर सिंह मखेनिया, आरक्षक अनिल सिकरवार, आरक्षक सदन सिंह एवं चालक दीनू रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।


