शिवपुरी। खनियाधाना पुलिस ने बलात्कार और जान से मारने की धमकी के गंभीर मामले में करीब एक माह से फरार चल रहे आरोपी दीपू यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। 14 अक्टूबर 2025 को ग्राम खजरा निवासी 30 वर्षीय पीडि़ता ने आरोपी दीपू पुत्र गंधर्व सिंह यादव निवासी ग्राम खजरा के खिलाफ बलात्कार करने और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना खनियाधाना में धारा 64, 351(3) बीएनएस एवं एससी/एसटी एक्ट की धाराएँ 3(1)(डब्ल्यू)(।।), 3(2)(व्ही) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार था, जिस पर कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले तथा एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के निर्देशन में टीम गठित की गई। टीम ने लगातार तलाश व मुखबिर तंत्र की मदद से 15 नवंबर 2025 को आरोपी को पकड़ा। मेडिकल परीक्षण के बाद आज 16 नवंबर 2025 को आरोपी को न्यायालय खनियाधाना पेश किया गया, जहाँ से जेल वारंट जारी होने पर उसे उपजेल पिछोर दाखिल कर दिया गया। इस कार्रवाई में एसडीओपी प्रशांत शर्मा, निरीक्षक केदार सिंह यादव, सउनि बालकिशन अहिरवार, प्रआर धर्मेन्द्र भट्ट, प्रआर भानू पाठक, आर रोहित उपाध्याय सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस की इस सफलता से पीडि़ता को न्याय की उम्मीद और जनता में सुरक्षा का विश्वास मजबूत हुआ है।


