फर्जी बिल के सहारे अवैध डीजल का परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार, 2160 लीटर डीजल एवं वाहन जब्त

MP DARPAN
0

शिवपुरी। बदरवास पुलिस ने रविवार 16 नवंबर को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध ज्वलनशील पदार्थ के परिवहन का मामला पकड़ा। कस्बा गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक टाटा योद्धा लोडिंग वाहन में अवैध डीज़ल भरकर गुना से ग्वालियर की ओर ले जाया जा रहा है। इस पर ईश्वरी हाईवे पुल पर पुलिस टीम ने बैरिकेडिंग लगाई। कुछ देर बाद सफेद रंग का वाहन टाटा योद्धा एमपी 11 जी 5904 आते दिखा, जिसे रोककर चेक किया गया।

वाहन चालक दीपेश उर्फ दीपू धाकड़ उम्र 19 वर्ष और उसके साथी धर्मेंद्र परिहार उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी थाना मोहना जिला ग्वालियर, से पूछताछ की गई। वाहन की तलाशी में कुल 16 प्लास्टिक ड्रम मिले, जिनमें से 12 ड्रमों में 2160 लीटर डीज़ल भरा पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये है। डीज़ल के परिवहन संबंधी लाइसेंस या दस्तावेज मांगे गए, लेकिन आरोपियों के पास कोई वैध अनुमति नहीं थी। जांच में पाया गया कि आरोपियों ने फर्जी बिल तैयार कर उसे केमिकल ऑयल पेंट का माल दिखाया था, जिसमें गलत मात्रा व कीमत दर्शाई गई थी। फर्जी दस्तावेजों के जरिए अवैध तरीके से डीज़ल परिवहन करने पर पुलिस ने वाहन और 9 लाख रुपये मूल्य के कुल मशरुका सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कृत्य धारा 3/7 ईसी एक्ट, 287 एवं 318(4) वीएनएस के अंतर्गत दंडनीय पाया गया। पूरे मामले में एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित दुबे व टीम उनि रंगलाल मेर, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि गोपाल बाबू, आर. अनिल सिकरवार, आर. दीपक शर्मा, आर. राजकुमार, आर. गोलू प्रजापति, आर. सदन सिंह व चालक दीनू रघुवंशी की अहम भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top