फिजीकल पुलिस ने एनआई एक्ट के फरार वारंटी को किया गिरफ्तार, जेल भेजा गया

MP DARPAN
0

शिवपुरी। पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण और वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना फिजीकल पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे धारा 138 एनआई एक्ट के गिरफ्तारी वारंटी रामहेत सेन को दबोचकर न्यायालय में पेश किया।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ-सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन-परिवहन, अवैध शराब के साथ-साथ फरार आरोपियों और वारंटियों को पकडऩे के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए थे। इन्हीं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले तथा सीएसपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में फिजीकल थाने की टीम ने यह कार्रवाई की। थाना प्रभारी निरीक्षक नम्रता भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 14 नवंबर 2025 को हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी शिवपुरी निवासी रामहेत सेन पुत्र शिवजीराम सेन उम्र 50 वर्ष को गिरफ्तार किया। आरोपी लंबे समय से न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट से बचता फिर रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जिला जेल शिवपुरी भेजने के आदेश दिए गए। उक्त गिरफ्तारी में निरीक्षक नम्रता भदौरिया, प्रआर शिरोमणि सिंह, प्रआर ऊदल गुर्जर, तथा सैनिक मनोज शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top