करैरा पुलिस ने 24 पेटी देशी शराब पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

MP DARPAN
0

बुलेरो और ऑरा कार सहित 14.20 लाख रूपए का माल जब्त

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत करैरा पुलिस ने अवैध शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 पेटी देशी प्लेन शराब, एक बुलेरो, एक ऑरा कार सहित कुल 14 लाख 20 हजार रूपए का मशरूका जब्त किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद छावई की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो सफेद वाहनों में अवैध शराब लेकर अवध होटल की ओर जा रहा गिरोह हाईवे से गुजर रहा है। निचरौली तिराहा हाईवे पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दोनों संदिग्ध वाहनों सफेद बुलेरो और सफेद ऑरा कार को रोका। बगल की सीट पर बैठे दो व्यक्ति कूदकर फरार हो गए। दोनों वाहनों के ड्राइवरों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में सतीश यादव पुत्र अवधलाल यादव निवासी टोडा करैरा बुलेरो चालक एवं उपेंद्र भार्गव पुत्र मोहन भार्गव निवासी जैन मंदिर के पास भोंती ऑरा कार चालक हैं वहीं गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने भागे हुए साथियों का नाम मोहन लोधी निवासी दुल्हई बताया। बुलेरो से 4 पेटी बियर, 8 पेटी सफेद देशी प्लेन मदिरा कुल 120 बल्क लीटर, कीमत 60,000 रूपए एवं ऑरा कार से 12 पेटी सफेद देशी प्लेन मदिरा कुल 108 बल्क लीटर, कीमत 60,000 रूपए जब्त की गई। लाइसेंस की मांग पर आरोपी किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 785/25 दर्ज किया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक विनोद छावई, उनि धर्मेंद्र गुर्जर, सउनि शैलेन्द्र चौहान, आरक्षक हेरेंद्र गुर्जर, मत्स्येंद्र गुर्जर, राधेश्याम जादौन, सुरेंद्र रावत, राघवेन्द्र पाल, शोनू श्रीवास्तव, अनिकांत गौतम, नरेन्द्र लोधी की अहम भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top