कोतवाली पुलिस की सटीक कॉम्बिंग कार्रवाई, तीन वारंटी दबोचे, न्यायालय में पेश

MP DARPAN
0

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन और पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशों के तहत जिले में वारंटियों की धरपकड़ अभियान लगातार तेज है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने 14/15 नवंबर की रात्रि में की गई कॉम्बिंग गश्त के दौरान बड़ी सफलता अर्जित करते हुए दो स्थाई वारंटी और एक गिरफ्तारी वारंटी को दबोच लिया।

नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले के मार्गदर्शन में टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने टीम गठित कर वारंटियों की तलाश शुरू की। कार्रवाई के दौरान टीम ने प्रकरण क्रमांक 758/23 के स्थाई वारंटी संजय गुप्ता पुत्र रमेशचंद्र गुप्ता निवासी रेलवे स्टेशन रोड शिवपुरी और प्रकरण क्रमांक 536/21 के स्थाई वारंटी गजराज रावत पुत्र श्रीलाल रावत निवासी माधवनगर को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही प्रकरण क्रमांक 05/23 के गिरफ्तारी वारंटी दिनेश धाकड़ पुत्र रामदयाल धाकड़ निवासी नमो नगर को भी पुलिस ने धर दबोचा। तीनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस टीम ने सुरक्षित हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय में पेश किया। इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन में टीआई कृपाल सिंह राठौड़ के साथ प्र.आर. 55 महेन्द्र दीवान, आरक्षक भरतमिलल यादव, गिर्राज रावत, जितेंद्र रावत, सैनिक दुबेन्द्र शर्मा और सैनिक रामभरत नरवरिया की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top