शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना करैरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए माता मंदिर में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गया सारा माल बरामद किया है।
करैरा टीआई विनोद छावई के अनुसार, 30 सितंबर को फरियादी प्रेमनारायण तिवारी पुजारी निवासी घडियाली मोहल्ला करैरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मोदी परिवार की माता मंदिर के ताले तोड़कर अज्ञात चोर पांच पीतल के घंटे, पूजा के बर्तन और एक चांदी का छोटा छत्र चोरी कर ले गए हैं। घटना पर थाना करैरा में अपराध क्र. 764/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस पंजीबद्ध किया गया। एसपी अमन सिंह राठौड़ के सख्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में शामिल आरोपी मंडी गेट करैरा के पास मौजूद हैं। टीम ने घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को पकड़ा जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विजय पुत्र रमेश सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी करैरा, पंकज पुत्र रामकिशोर सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी करैरा एवं इरफान पुत्र रामकिशोर सोनी उम्र 45 वर्ष निवासी फूटा तालाब करैरा बताया और अपराध कबूल किया। पूछताछ में उन्होंने एक अन्य साथी छोटू पुत्र रामकिशन ढीमर निवासी करैरा का नाम भी बताया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गया मसरूका पांच छोटे-बड़े पीतल के घंटे, पूजा के बर्तन और चांदी का छोटा छत्र, कुल कीमत लगभग 45,000 रूपए बरामद कर लिया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद छावई, प्रआर डैनी कुमार, आर. राधेश्याम जादौन, मत्स्येन्द्र गुर्जर, सुरेन्द्र रावत की मुख्य भूमिका रही।


