शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन और जिले में चल रही अवैध शराब माफियाओं पर सख्त कार्रवाई अभियान के तहत चौकी मगरौनी थाना नरवर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने झंडापुरा के पीछे दौलताबाद क्षेत्र से 70 लीटर जहरीली कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 9000 रूपए बताई जा रही है।
सूचना के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति इलाके में नीले और सफेद रंग की कट्टियों में कच्ची शराब लेकर बिक्री की तैयारी में खड़ा है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान गंधर्व पुत्र प्राण सिंह गुर्जर उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 किशनपुर मगरौनी के रूप में हुई है। पुलिस जांच में दोनों नीली कट्टियों से 30-30 लीटर देशी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब और तीसरी सफेद कट्टी से 10 लीटर जहरीली यूरिया मिश्रित शराब बरामद की गई। आरोपी के पास शराब रखने या बेचने का कोई लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने कुल 70 लीटर अवैध शराब जप्त कर आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय करैरा में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक विनय यादव, उनि प्रियंका शुक्ला, सउनि दिनेश यादव, प्रआर भूपेन्द्र, आरक्षक शिवराज यादव, राघवेन्द्र तोमर, सचिन एवं अनिल की सराहनीय भूमिका रही।


