शिवपुरी। थाना गोपालपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आठ माह से फरार चल रहे उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने शिशु जन्म पंजी में कांटछांट कर फर्जी तरीके से कूटरचना की थी। आरोपी की पहचान ऊधम सिंह पुत्र हरचरण धाकड़ निवासी महेशपुर थाना गोपालपुर के रूप में हुई है।
मामला तब सामने आया जब पटवारी निष्काम गर्ग ने 11 जनवरी 2025 को थाना गोपालपुर में आवेदन देकर बताया कि आरोपी ऊधम सिंह ने ए.एन.एम. श्रीमती कृष्णा कबीर उप स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर के साथ मिलकर ग्राम महेशपुर की शिशु जन्म पंजी में हेराफेरी की है। इस पर पुलिस ने अप.क्र. 02/25 धारा 420, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि विनोद यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अथक प्रयासों के बाद आरोपी को ठाकुर बाबा कॉलोनी, बस स्टैंड के पीछे शिवपुरी से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में सउनि श्यामलाल खरगे, आरक्षक तरुण मांढरे, दिग्विजय सिंह, विमल बोहरे, राहुल जाट एवं प्रआर.चा. दिलीप ओझा का विशेष योगदान रहा।


