अशोकनगर में निकली भव्य मंगल प्रभात फेरी, सहस्रों दीपों की ज्योति से आलोकित हुआ नगर, उमड़ा आस्था का सागर

MP DARPAN
0

अशोकनगर। देव प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर अशोकनगर ने एक बार फिर अध्यात्म और भक्ति का अनुपम संगम प्रस्तुत किया। नगर उत्सव के रूप में मनाए जाने वाले इस पर्व पर शनिवार की भोर में सहस्रों दीपों की ज्योति से पूरा नगर आलोकित हो उठा। ब्रह्ममुहूर्त में घर-घर दीप जलाकर और रंगोलियों से सजे आंगनों में जब मंगल प्रभात फेरी निकली, तो पूरा वातावरण श्रीराम जय राम जय जय राम के पावन जयघोष से गूंज उठा।

इस भव्य आयोजन के सूत्रधार अशोकनगर के सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु पं. कैलाशपति जी रहे, जिनके नेतृत्व में पिछले 35 वर्षों से यह परंपरा निरंतर भक्ति की धारा प्रवाहित कर रही है। प्रातः 4:45 बजे श्री राज-राजेश्वर महादेव मंदिर से शंखनाद के साथ पं. कैलाशपति जी ने धर्मध्वजा लेकर प्रभात फेरी का शुभारंभ किया। फेरी के मार्ग में पाराशर मोहल्ला, विदिशा रोड, लंबरदार गली, चौधरी मोहल्ला, मोती मोहल्ला, प्रोसेशन रोड, बजरिया वाले हनुमानजी मंदिर, इंदिरा पार्क, रामलीला मंच, तुलसी पार्क और स्टेशन रोड सहित समूचे नगरवासियों ने दीपमालिकाओं, पुष्प वर्षा, आतिशबाजी और आकर्षक रंगोलियों से भव्य स्वागत किया। प्रभात फेरी में सरस्वती शिशु मंदिर का घोष दल, कीर्तन मंडलियां, मंगल वाद्य यंत्रों की ध्वनि और हजारों श्रद्धालु भक्तों की भागीदारी ने नगर को अयोध्या-वृंदावन जैसी आस्था से सराबोर कर दिया। फेरी का समापन श्री गोपाल मंदिर पर हुआ, जहां वैदिक ब्राह्मणों ने स्वस्तिवाचन किया और बहनों की मंडली द्वारा भव्य महाआरती संपन्न हुई। कार्यक्रम के अंत में पं. कैलाशपति जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक देवोत्थान संपन्न कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top