बेमौसम बारिश से तबाह हुई फसलें: नरवर जनपद अध्यक्ष प्रियंका गौरव पाल ने कलेक्टर से की तत्काल सर्वे व मुआवजे की मांग

MP DARPAN
0

शिवपुरी। बेमौसम बारिश की मार से नरवर और करैरा क्षेत्र के किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। खेतों में खड़ी और कटी पड़ी फसलें जलमग्न होने से किसानों की सालभर की कमाई बर्बाद हो गई है। इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए जनपद पंचायत नरवर की अध्यक्ष प्रियंका गौरव पाल ने जिला कलेक्टर शिवपुरी को पत्र लिखकर प्रभावित किसानों की फसलों का शीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

प्रियंका गौरव पाल ने पत्र में उल्लेख किया है कि करैरा एवं नरवर तहसीलों के अनेक ग्रामों में लगातार हुई बेमौसम बारिश के कारण मूंगफली, धान और अन्य खरीफ फसलों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी मूंगफली की फसल सड़ चुकी है, वहीं धान की फसल आड़ी गिर जाने से उत्पादन पर गंभीर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि किसानों की आजीविका पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है और यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि कृषि विभाग के माध्यम से तत्काल सर्वे करवाया जाए और किसानों को शीघ्र उचित राहत राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए, ताकि वे आगामी रबी फसलों की तैयारी कर सकें। जनपद अध्यक्ष ने कहा कि यह समय किसानों के साथ संवेदनशीलता दिखाने का है कि प्रशासन को जल्द से जल्द कदम उठाना चाहिए ताकि किसानों को उनकी मेहनत का उचित प्रतिफल मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top