किसानों की समस्याओं एवं क्षेत्र के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया से रावत समाज के प्रतिनिधि मंडल की विशेष मुलाकात

MP DARPAN
0

सिंधिया बोले- किसानों की फसलों को अतिवृष्टि से हुआ नुकसान हमारी प्राथमिक चिंता है

शिवपुरी। पूर्वी क्षेत्र मंत्रालय में विगत दिवस रावत समाज शिवपुरी का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट करने पहुंचा। यह मुलाकात जिले के समग्र विकास, समाज के उत्थान और किसानों की समस्याओं को लेकर अत्यंत महत्वपूर्ण रही। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रावत समाज शिवपुरी जिलाध्यक्ष रामस्वरूप रावत (रिझारी वाले) ने किया। चर्चा के दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने शिवपुरी जिले में रोजगार के अवसर बढ़ाने, ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, किसानों को राहत, और क्षेत्रीय अधोसंरचना सुदृढ़ करने जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक सुझाव प्रस्तुत किए।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने रावत समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि शिवपुरी जिले के विकास और समाज के उत्थान के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हरसंभव सहयोग करेंगी। किसानों की फसलों को अतिवृष्टि से हुआ नुकसान हमारी प्राथमिक चिंता है। मैंने इस विषय पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा की है, और किसानों को शीघ्र ही फसल बीमा, मुआवजा एवं राहत राशि दिलाई जाएगी। प्रतिनिधिमंडल ने इस अवसर पर पोहरी में आयोजित होने वाले आगामी सामाजिक कार्यक्रम में भी केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया को ससम्मान आमंत्रित किया। उन्होंने आग्रह किया कि समाज की एकता और प्रगति को दिशा देने वाले इस भव्य आयोजन में श्री सिंधिया की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और प्रेरणा दोनों बढ़ेंगी। इस अवसर पर सिंधिया निष्ठ वरिष्ठ नेता गोपीलाल रावत पोहरी-बैराड़, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रघुवीर सिंह रावत, प्रमोद रावत सरपंच प्रतिनिधि सिंह निवास, किशन रावत भाजपा युवा मोर्चा मंत्री नरवर, वीरेंद्र रावत सरपंच प्रतिनिधि कोड़ावदा, अनरत सिंह रावत वरिष्ठ भाजपा नेता सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभी ने एक स्वर में कहा कि श्री सिंधिया के नेतृत्व और संवेदनशीलता से शिवपुरी जिले में आर्थिक, कृषि, शिक्षा और सड़क विकास के नए आयाम खुलेंगे। रावत समाज प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री श्री सिंधिया को समाज के प्रति निरंतर सहयोग, संवेदनशीलता और स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top