थिंक गैस और टाटा मोटर्स में साझीदारी, देश में एलएनजी ट्रकिंग को मिलेगी नई रफ्तार

MP DARPAN
0

नई दिल्ली। देश में स्वच्छ और टिकाऊ ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए थिंक गैस और टाटा मोटर्स ने आज एक महत्वपूर्ण सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस साझीदारी का उद्देश्य भारत में लंबी दूरी की एलएनजी (तरलीकृत प्राकृतिक गैस) आधारित ट्रकिंग नेटवर्क को मजबूत करना और हरित ईंधन के उपयोग को गति देना है।

इस गठबंधन के तहत थिंक गैस और टाटा मोटर्स देशभर के प्रमुख माल ढुलाई गलियारों में एलएनजी रिफ्यूलिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करेंगे। थिंक गैस उच्च ईंधन गुणवत्ता और विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित करेगी, जबकि टाटा मोटर्स एलएनजी चालित अत्याधुनिक ट्रकिंग समाधान उपलब्ध कराएगी। टाटा मोटर्स के ग्राहकों को इस पहल के तहत विशेष मूल्य लाभ और सुविधाएं भी दी जाएंगी। थिंक गैस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमिल गर्ग ने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत में स्वच्छ ईंधन को सुलभ और किफायती बनाना है। टाटा मोटर्स के साथ साझीदारी हमें इस दिशा में और मजबूती देगी। वहीं टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष राजेश कौल ने कहा कि एलएनजी भविष्य की ट्रकिंग का टिकाऊ समाधान है। यह साझीदारी भरोसेमंद रिफ्यूलिंग नेटवर्क तैयार कर ऑपरेटरों को स्वच्छ ट्रकिंग अपनाने में मदद करेगी। वर्तमान में थिंक गैस 18 एलसीएनजी स्टेशन संचालित कर रही है और शीघ्र ही देशभर में अपने नेटवर्क का विस्तार करने जा रही है। वहीं टाटा मोटर्स पहले से ही सीएनजी, एलएनजी, बैटरी इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन फ्यूल सेल जैसी तकनीकों पर कार्य कर रही है। यह साझीदारी न केवल भारत के ट्रांसपोर्ट सेक्टर में ग्रीन एनर्जी क्रांति को गति देगी, बल्कि देश को कार्बन-न्यूट्रल मोबिलिटी की दिशा में अग्रसर करने वाला एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top