सतर्कता जागरूकता सप्ताह: आईटीबीपी शिवपुरी ने रैली व जनजागरूकता कार्यक्रमों से दिया भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संदेश

MP DARPAN
0

शिवपुरी। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान शिवपुरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ जनजागरूकता के विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सप्ताह 27 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 2 नवम्बर 2025 तक चलेगा। इसका मुख्य संदेश है सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी है। आज संस्थान द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जो आईटीबीपी कैंप के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर शिवपुरी बाजार तक निकाली गई। रैली में जवानों ने भारत माता की जय, आईटीबीपी की जय और सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी के नारे लगाते हुए नागरिकों को ईमानदारी और जिम्मेदारी के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम के तहत सरकारी आईटीआई शिवपुरी के प्रधानाचार्य, प्रशिक्षकों और विद्यार्थियों को आईटीबीपी कैम्प में आमंत्रित किया गया, जहां संस्थान में पदस्थ द्वितीय कमान अधिकारी श्री भरत बी. वेरूलकर ने सतर्कता, भ्रष्टाचार उन्मूलन और पीआईडीपीआई के तहत शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित रहे। आईटीबीपी ने संकल्प लिया कि हर स्तर पर ईमानदारी और पारदर्शिता के माध्यम से भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के निर्माण में योगदान देंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top