पात्रों को मिले प्रमाण पत्र
शिवपुरी। समाज के कमजोर वर्गों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से नगर परिषद रन्नौद द्वारा दिव्यांग बच्चों की पहचान एवं प्रमाण पत्र वितरण हेतु एक दिवसीय स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी से आई विशेषज्ञ चिकित्सक टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और पात्र पाए गए बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र तैयार किए।
कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी विष्णु कुमार भदकारिया ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार ऐसे शिविरों का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र दिव्यांग बच्चा सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩा हमारा कर्तव्य है, और ऐसे शिविर इसी दिशा में ठोस कदम हैं। शिविर में कुल 35 बच्चों का परीक्षण किया गया, जिनमें से कई बच्चों को प्रमाण पत्र के लिए पात्र पाया गया और उनके दस्तावेज जारी करने की प्रक्रिया पूर्ण की गई। सीएमओ भदकारिया ने बताया कि नगर परिषद आगे भी ऐसे शिविरों का नियमित आयोजन करती रहेगी, ताकि दिव्यांग बच्चों को समय पर सभी आवश्यक सुविधाएँ और योजनाओं का लाभ मिल सके।


