शिवपुरी। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध भारतीय डाक कर्मचारी संघ का संयुक्त संभागीय अधिवेशन रविवार को शिवपुरी के होटल मातोश्री, ग्वालियर बायपास रोड पर संपन्न हुआ। यह अधिवेशन विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा क्योंकि हाल ही में गुना और शिवपुरी डाक संभागों का पुनर्गठन कर नया शिवपुरी डाक संभाग बनाया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, भगवान विश्वकर्मा और दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन के साथ हुआ। अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, पूर्व मंत्री प्रहलाद भारती, पूर्व मंत्री राजू बाथम, भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह तोमर सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शिवपुरी संभागीय सचिव बीएस कुशवाह ने बताया कि जुलाई 2025 के बाद नया डाक संभाग बनने के कारण अधिवेशन आयोजित किया गया है। अधिवेशन में डाक कर्मियों की लंबित मांगों, सेवा शर्तों में सुधार और संगठन विस्तार पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय डाक कर्मचारी संघ देश का सबसे बड़ा संगठन है, जो उद्योग हित, विभाग हित और कर्मचारी हित की विचारधारा पर कार्य करता है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा शिवपुरी को नया डाक संभाग और प्रशिक्षण केंद्र की सौगात देने के लिए आभार जताया गया। अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें बीएम मिश्रा को अध्यक्ष, बीएस कुशवाह को सचिव और आरिफ खान को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीएम मिश्रा ने किया और आभार अनंत गोपाल यादव ने व्यक्त किया। अधिवेशन में गुना, अशोकनगर, श्योपुर और शिवपुरी जिलों के सैकड़ों डाक कर्मियों ने भाग लेकर एकजुटता और संगठन शक्ति का परिचय दिया।


