अवैध शराब तस्करी पर करैरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बोलेरो सहित 41 पेटी शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

MP DARPAN
0

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत करैरा थाना पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को पुलिस ने एक बोलेरो वाहन से 41 पेटी देशी और विदेशी शराब बरामद करते हुए आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह लोधी निवासी बडौरा करैरा को गिरफ्तार किया। जब्त किए गए माल और वाहन की कुल कीमत लगभग 6 लाख 55 हजार रुपये आंकी गई है।

एएसपी संजीव मुले एवं एसडीओपी आयुष जाखड़ आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई तब हुई जब मुखबिर से सूचना मिली कि श्रीरामराजा धर्मकांटा के पास एक बोलेरो क्रमांक एमपी 04 बीसी 6140 में भारी मात्रा में शराब रखी गई है। सूचना पर थाना प्रभारी विनोद छावई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और वाहन की तलाशी में 30 पेटी देशी प्लेन शराब, 9 पेटी विभिन्न ब्रांड की बियर और अन्य शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1.55 लाख रूपए निकली। बोलेरो वाहन की कीमत लगभग 6 लाख रूपए बताई गई। आरोपी से जब शराब रखने और परिवहन करने का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उक्त कार्रवाई में टीआई विनोद छावई, सउनि ब्रजराज सिंह, प्रआर राघवेंद्र चौहान, आर विकास भारद्वाज, और आर जितेंद्र कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top