24 घंटे में तीन थानों ने चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर आरोपियों को दबोचा

MP DARPAN
0

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिलेभर में वाहन चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत करैरा, बैराड़ और देहात थाना पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में चोरी गई मोटरसाइकिलें बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

करैरा थाना पुलिस की कार्रवाई

थाना करैरा पुलिस ने अप क्र. 576/21 में चोरी गई मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 बी 8428 को बरामद करते हुए आरोपी साहिल खान पुत्र ओसान खान निवासी सिरसोद चौराहा थाना अमोला को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में बगीचा मंदिर करैरा से मोटरसाइकिल चोरी करना कबूला। बरामद वाहन की कीमत लगभग 25,000 रुपए बताई गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई सहित प्रआर प्रतिपाल सिंह, राजेश शर्मा, राघवेन्द्र चौहान एवं आर संदीप चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

बैराड़ थाना पुलिस की तत्परता

थाना बैराड़ पुलिस ने फरियादी दर्शन गोस्वामी की रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए केवल दो घंटे में चोरी गई मोटरसाइकिल टीव्हीएस स्पोर्ट क्रमांक एमपी 33 एमजी 4922 को बरामद कर आरोपी सोनू आदिवासी निवासी ऊटीला, जिला ग्वालियर को गिरफ्तार किया। बरामद वाहन की कीमत लगभग 75,000 रुपए है। कार्रवाई में निरीक्षक सुरेश शर्मा, सउनि तेज सिंह गौड़, आर. अतर सिंह रावत, रविन्द्र धाकड़, ज्ञान सिंह रावत, संदीप राठौर एवं लालसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

देहात थाना पुलिस की सूझबूझ

थाना देहात पुलिस ने अपराध क्र. 267/25 में मुखबिर की सूचना पर चोरी गई हीरो स्प्लेंडर प्लस क्रमांक एमपी 33 एमएन 5337 को बरामद कर आरोपी को मुक्तिधाम रोड पुरानी शिवपुरी से दबोचा। आरोपी ने पूछताछ में मोटरसाइकिल को काली माता मंदिर से चोरी करना स्वीकार किया। इस टीम में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, प्रआर देवेन्द्र सैन, प्रआर केशव राजावत, आर. अरुण, देशराज, नाहर सिंह, सचेन्द्र एवं मिथुन की प्रमुख भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने तीनों थानों की तत्पर कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जिले में वाहन चोरी, अवैध गतिविधियों एवं अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से अमल जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top