टकनेरी में 12 को सजेगा भैरव दरबार: श्री भैरवाष्टमी पर होगा भव्य पूजन

MP DARPAN
0

सुंदरकांड व महाआरती से गूंजेगा वातावरण

अशोकनगर। धार्मिक आस्था और भक्ति के उल्लास से सराबोर वातावरण में टकनेरी स्थित श्री भैरव मंदिर में बुधवार, 12 नवंबर 2025 को श्री भैरवाष्टमी के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया जाएगा। परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी भक्तों की अगाध श्रद्धा के साथ श्री भैरव पूजन, अष्टक पाठ, सुंदरकांड और महाआरती का आयोजन होगा।

कार्यक्रम पं. श्री रामचंद्र शास्त्री (उज्जैन) के निर्देशन में संपन्न होगा। धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे श्री भैरव पूजन एवं भैरव अष्टक पाठ से होगा। दोपहर 2:00 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ और शाम 6:00 बजे हर हर महादेव उद्घोष के साथ 6:15 बजे महाआरती संपन्न की जाएगी। आयोजन समिति डॉ. जयमंडल सिंह यादव, एडवोकेट अनिल सिल्वरी हैदराबाद, विकास शर्मा, अभिषेक पाराशर दिल्ली, जितेंद्र यादव लखनऊ, गिरिजाशंकर उपाध्याय ग्वालियर, डॉ. हरवीर सिंह रघुवंशी अशोकनगर और संदीप यादव गुड़गांव ने समस्त श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस पावन उत्सव में भाग लेने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top