स्कूली बस-ऑटो पर भी की गई चालानी कार्रवाई
शिवपुरी। यात्रियों की सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है। लगातार बढ़ रही बस दुर्घटनाओं और नियमों की अनदेखी पर अंकुश लगाने के लिए आरटीओ श्रीमती रंजना सिंह कुशवाहा एवं यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव के नेतृत्व में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।
मंगलवार को दिन में स्कूली बसों और ऑटो की जांच की गई, वहीं रात्रि में वीडियो कोच बसों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान करीब 25 बसों की जांच की गई, जिनमें 8 बसों पर चालान करते हुए 16,000 रुपए का समन शुल्क वसूला गया। आरटीओ श्रीमती रंजना सिंह कुशवाहा ने बताया कि कई बसों में अग्निशामक यंत्र नदारद थे या खराब हालत में पाए गए, जबकि ओवरलोड सवारियां और सुरक्षा मानकों की कमी भी मिली। वहीं दिन में ग्वालियर बायपास और ककरवाया रोड पर स्कूली बसों एवं ऑटो की जांच के दौरान 5–6 ऑटो जब्त किए गए और 3–4 हजार रूपए का चालान किया गया। टीम ने वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी कि बिना परमिट, लाइसेंस या फिटनेस के कोई वाहन सड़कों पर नहीं चलेगा। आरटीओ रंजना सिंह कुशवाहा ने बताया कि यह कार्रवाई कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार की गई है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, सुरक्षा मानकों से कोई समझौता नहीं होगा। रात्रि में वीडियो कोच बसों में ओवरलोड सवारियां, छोटे फायर यंत्र और सेफ्टी किट की कमी जैसी गंभीर लापरवाहियां मिलीं, जिस पर तत्काल चालानी कार्रवाई की गई। इस संयुक्त अभियान से जिले के बस और वाहन संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। आरटीओ ने स्पष्ट किया है कि यात्री सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।


