शिवपुरी। समाजसेवा और जनहित के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे शिवपुरी नगर के जाने-माने समाजसेवी जितेन्द्र सिंह रघुवंशी को उनके उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के आधार पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन में प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलदीप कुमार मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष अभिराज गुप्ता की अनुशंसा पर यह दायित्व सौंपते हुए विश्वास जताया कि रघुवंशी अपने अनुभव, समर्पण और सेवा भावना से संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे। जितेन्द्र रघुवंशी लंबे समय से मीडिया, समाजसेवा और धर्म-संवर्धन के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्हें यह दायित्व उनके मानवता के प्रति समर्पण और पीड़ित वर्ग की सेवा में निरंतर प्रयासों के लिए दिया गया है। अपनी नियुक्ति पर श्री रघुवंशी ने कहा कि वे मानव अधिकारों की रक्षा और जनहित से जुड़े कार्यों को और अधिक सशक्तता से आगे बढ़ाएंगे तथा प्रदेशभर में संगठन को मजबूत करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेंगे। इस अवसर पर नगर के पत्रकार साथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारियों ने रघुवंशी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।



