दिव्यांगजन हितैषी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर हुई चर्चा
शिवपुरी। मध्यप्रदेश निशक्तजन आयोग के नवनियुक्त आयुक्त डॉ. अजय खेमरिया ने बुधवार को कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी से सौजन्य भेंट की। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जिले में दिव्यांगजनों के अधिकारों, संरक्षण और कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की। डॉ. खेमरिया ने कहा कि शासन की मंशा है कि समाज के हर वर्ग, विशेष रूप से नि:शक्तजन समुदाय, तक योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव पहुंचे। उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर जागरूकता अभियानों और सुगम सेवाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई। कलेक्टर चौधरी ने आश्वस्त किया कि शिवपुरी जिला प्रशासन निशक्तजनों के लिए समन्वित और संवेदनशील दृष्टिकोण के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता के लिए विभिन्न विभाग मिलकर सुलभ वातावरण और समान अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयासरत हैं।


