अमोला पुलिस ने मात्र चार घंटे में लूट का किया पर्दाफाश, तीन अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार

MP DARPAN
0

शिवपुरी। अमोला थाना पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात के सिर्फ चार घंटे के भीतर ही तीन अंतरराज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटा गया पूरा माल, अवैध हथियार और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली।

मंगलवार को फरियादी अमित पांडे निवासी ठाठीपुर ग्वालियर हाल नरवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कट्टे की बट मारकर उससे 7 हजार रुपये नकद, आधार कार्ड और 25 हजार का टैबलेट लूट लिया। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले और एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में अमोला एवं चौकी अमोलपठा पुलिस की संयुक्त टीम सक्रिय हो गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चाँदसिंह परिहार उम्र 22 वर्ष, शिवाजी राजा परमार उम्र 20 वर्ष और आजाद पाल उम्र 20 वर्ष तीनों निवासी ग्राम बदनपुर बसाई, थाना रक्सा, जिला झांसी (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया। इनके पास से 315 बोर का अवैध कट्टा, एक कारतूस, लूटी गई नकदी व टैबलेट बरामद किए गए। साथ ही वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जप्त की गई। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमोला अंशुल गुप्ता, चौकी प्रभारी अभिमन्यु राजावत, सहित प्र.आर. शेरसिंह गौर, दीपक उपाध्याय, मोहित शर्मा, प्रदीप कुमार, रामनरेश राठौर, राहुल कुमार, जसवंत परिहार, नितेंद्र सिंह और कुलदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top